200MP कैमरा के साथ Honor 90 5G भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 5G को लांच कर दिया है। फोन में 200MP का रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। फोन में 8 और 12 जीबी रैम का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन को आप तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक में खरीद सकते हैं।
Honor 90 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37999 रुपए है, जबकि 12जीब+512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 39999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे एमेजॉन पर शुरू होगी। इसके अलावा फोन पर कई ऑफर भी मिलेंगे।
फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका मेन कैमरा 200MP का है, इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रोयड 13 पर बेस्ड मैजिक ओएस 7.1 पर चलता है। कंपनी का दावा है कि फोन में 2 साल का सॉफ्टवेयर और 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।