ऑनर का कमबैक, 12जीबी रैम और फ्लोटिंग डिस्प्ले के साथ ऑनर 90 लांच

By: Sep 18th, 2023 10:11 pm

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने भारतीय मार्केट में दमदार कमबैक किया है। कंपनी ने इतने समय बाद अपना नया फोन ऑनर 90 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दुनिया का सबसे ज्यादा 3840 हट्र्ज पीडब्ल्यूएम डिमिंग फीचर दिया गया है। साथ ही यह पहला ऐसा फोन है जो क्वाड कर्व फ्लोटिंग एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। इस फोन के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। यह कीमत अर्ली बड्र्स के लिए है।

वास्तविक कीमत क्रमश्: 37,999 रुपए और 39,999 रुपए है। इस फोन को एमेजॉन समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ 2,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। आईसीआईसीआई और एसबीआई काड्र्स के जरिए पेमेंट करने पर 3,000 रुपए का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन खरीदने के 30 दिन के अंदर यूजर्स इस फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। ऑनर 90 में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले को चारों तरफ से कर्व बनाया गया है। यह पहला फोन है जो क्वाड कर्व फ्लोटिंग एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 1.5के रेजोल्यूशन के साथ 3840एचजेड पीडब्ल्यूएम डिमिग तकनीक दी गई है। यह आंखों के लिए भी सही रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App