कल आउटफील्ड जांचने धर्मशाला आएगी आईसीसी की विशेषज्ञ टीम, मैदान में बरमूडा घास को लगी फंगस
एचपीसीए स्टेडियम के मैदान में बरमूडा घास को लगी फंगस
पांच वल्र्ड कप मैचों की मिली है मेजबानी
नगर संवाददाता— मकलोडगंज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात अक्तूबर से होने वाले वनडे वल्र्ड कप के मैचों पर संकट के बादल छाने लगे हैं। पिछले लंबे समय से हो रही बारिश के चलते मैदान की बरमूडा घास को फंगस ने जकड़ लिया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया था, जिसमें बतौर पिच कंस्लटेंट टीम के मुखिया एंडी एटकिंनसन ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद आउटफील्ड की घास को लेकर लाल झंडी दिखाई है।
अब फिर बीसीसीआई की टीम भी स्टेडियम का दौरा करने वाली है। उसके बाद ही मैदान की आउटफील्ड को लेकर सही तस्वीर सामने आएगी। वहीं, सूत्रों की मानें तो बुधवार आईसीसी की टीम धर्मशाला स्टेडियम का दौरा करेगी। एचपीसीए के पदाधिकारी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी न होने की दलील दे रहे हैं। उधर, इस बारे में जब एचपीसीए के सचिव अवनिश परमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वल्र्ड कप के पांच मैच हो रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई तथा आइसीसी की टीमें यहां दौरा कर रही हैं। आईसीसी के दौरे के बारे में उन्हें कोई आधिकारिक मेल नहीं आई है।