शिवनगरी बैजनाथ में… गणपति बप्पा मोरेया
शिव मंदिर पार्किंग और पंडोल रोड पर विराजे भगवान शिव और मां गौरी के पुत्र श्रीगणेश, दस दिन तक चलेगा कार्यक्रम
चमन डोहरू – बैजनाथ
शिवनगरी बैजनाथ में अगले दस दिन तक गणपति बप्पा मोरेया की गूंज रहेगी। भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना मंगलवार को भव्य रूप से बनाए दो पंडालों शिव मंदिर के मुख्य गेट पर बनी मंदिर पार्किंग और पंडोल रोड में बनाए पंडाल में की गई । बैजनाथ के शिव मंदिर पार्किंग तथा पंडोल रोड में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले गणेश महोत्सव का बड़े भव्य तरीके से दोनों का शुभारंभ अलग-अलग शोभायात्रा निकाल कर किया गया। सैकड़ों महिलाओं व लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा चौबीन चौक से ऐतिहासिक शिव मंदिर के प्रागंण व पंडोल रोड स्थित बनाए गणेश पंडाल में खत्म हुई।
गौरतलब है कि शिवनगरी बैजनाथ में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नामी गिरामी गायक कलाकार प्रतिदिन अपनी मनोहारी गायकी से लोगों को आनंदित करेंगे। साथ ही साथ भक्तों को दिव्य झाकियों के माध्यम से ईश्वरीय लीला का दर्शन भी करवाएंगे। उत्सव के दौरान 19 सितंबर से 28 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत एवं गो कथा आयोजित की जाएगी, जिसका वाचन कथावाचक पंडित सुनील साश्वत जी करेंगे। गणेश उत्सव में प्रतिदिन शाम सात बजे से रात दस बजे तक प्रदेश व दूसरे राज्यों आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन गायन व मनमोहक झाकियों का मंचन किया जाएगा। 28 सितंबर को गणपति बप्पा का बिनवा नदी के तट पर विसर्जन किया जाएगा तथा उसी दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। गणेश महोत्सव में स्वामी शशि गिरी का अहम योगदान रहेगा। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App