Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 400 रन का लक्ष्य, गिल-अय्यर के तूफानी शतक

By: Sep 24th, 2023 6:19 pm

इंदौर। भारत ने इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम से श्रेयस अय्यर (105) और शुभमन गिल (104) ने शतक लगाए। इनके अलावा केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (72*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। भारत से पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटके के बाद गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शॉन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।