अंतरराज्यीय जिस्मफरोशी का पर्दाफाश; कुठेर-हरयाल में चल रहा था देह व्यापार, कई गिरफ्तार

By: Sep 19th, 2023 12:08 am

पठानकोट पुलिस की कार्रवाई; कुठेर-हरयाल में चल रहा था देह व्यापार, कई गिरफ्तार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—पठानकोट

पठानकोट पुलिस ने सूझबूझ से जिले में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस उच्च जोखिम वाले ऑपरेशन ने नापाक व्यापार को उजागर किया है और कई प्रमुख लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरकमल प्रीत सिंह खख ने खुलासा किया कि यह सफलता एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, जिसमें डिफेंस रोड पर कुठेर गांव के पास अनमोल होटल में अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ है। इस अवैध प्रतिष्ठान के संचालकों के रूप में हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी निवासी सुभाष चौहान और उसके साथी विपन की पहचान की गई, जो वित्तीय लाभ के लिए कमजोर महिलाओं को झूठे बहाने देकर अपने जाल में फंसाते थे। जवाब में निर्णायक कार्रवाई करने के लिए दो विशेष पुलिस टीमों को तुरंत तैनात किया गया।

सुभाष चौहान, विपन वासियान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहन और योग राज को गिरफ्तार किया गया है। शाहपुरकंडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ अनैतिकता निवारण अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही समानांतर कार्रवाई करते हुए गांव हरयाल में होटल विक्की राजू में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। विपन कुमार द्वारा पट्टे पर लिया गया होटल इस आपराधिक उद्यम का एक और केंद्र बनकर उभरा है। पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया और पीडि़तों को उनके अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। एसएसपी खख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पठानकोट जिले में ऐसी घटिया हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अपराधियों को कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App