आखिरी संध्या हारमनी ऑफ द पाइंस के नाम
सायरोत्सव मेले की लास्ट स्टार नाइट में हिमाचल पुलिस बैंड की धुनों पर खूब झूमे लोग, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चीफ गेस्ट शामिल
अजय गुप्ता-अर्की
सायरोत्सव अर्की की तीसरी संध्या प्रदेश के पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइंस के नाम रही। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होने दीप प्रज्वलित कर संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर सीपीएस संजय अवस्थी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे। हारमनी ऑफ द पाइंस बैंड के सदस्यों के स्टेज पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। बैंड के मुख्य गायक सदस्यों ने सबसे पहले बार्डर फिल्म का प्रसिद्ध गीत संदेशे आते हैं प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही बैंड ने अन्य गीत व बैंड की धुनों पर प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की तालियंा बटोरीं। संध्या के स्टार कलाकार पंजाबी गायक संदीप बराड़ ने मंच पर आकर पंजाबी गीत सेम टाइम सेम जगह और यारां नाल यारी प्रस्तुत किया जिस पर युवाओं ने खूब सीटियां बजाईं। इसके पश्चात उन्होंने चार दिन, असीं पिंड आले, मुंडा नमकीन, जिगरी यार, सिफतां यार दियां, क्रॉस पर्चा, यार जट् दे आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का प्रयास किया। हिमाचली कलाकार केके भारद्वाज ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीतों से श्रोताओं को रिझाया।
हिमाचली गायक हंसराज ने कांगड़ी गीत जीणा कांगड़े दा के साथ नॉन स्टॉप नाटियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को रिझाने का प्रयास किया। स्थानीय युवा कलाकार यशराज शर्मा ने अपनी प्रस्तुत पर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं। इसके साथ ही शिमला की रिचा शर्मा ने माही रे, नारकंडा के रमेश कटोच ने नेपाल गीत का होई हो गोरखी के तथा हो बाबा बाली उमर गीत पेश किए। सोलन से आई गायिका रीता ठाकुर ने गांवदा गराड़ी रे ठंडे पाणी रा नाला व मोती रे मेरा खोया नथणी दा तथा पालमपुर की गायिका श्वेता राणा ने दिल दीवाना बिन सजना के तथा झुमका गिरा रे गीत पेश किए। स्थानीय गायिका आमिशा गुप्ता ने तेरे हवाले कर दिया व हवाएं गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शिमला से आए अन्य कलाकार राकेश शर्मा ने मेरी प्यारी हाए नीलिमा तथा प्यारी इंदिरा जाणा घूमदे गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा, एसपी सोलन गौरव सिंह, एसडीएम अर्की यादविंदर पाल, डीएसपी संदीप शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। (एचडीएम)