सिद्द चलेहड़ में चलती कार पर गिरा ल्हासा

By: Sep 20th, 2023 12:17 am

मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी रोड पर बाल-बाल बचे दो युवक, गाड़ी में भडक़ गई आग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी मुख्य मार्ग पर सिद्द चलेहड़ के समीप एक चलती कार पर ल्हासा गिरने के बाद कार में आग लग गई। अचानक घटित इस दुर्घटना में कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिद्द चलेहड़ के समीप एक कार पर अचानक ल्हासे गिर गए। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार युवक बाल-बाल बचे। दोनों ने फटाफट कार से निकलकर जान बचाई।

इस दौरान कार में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीष्ण रुप धारण कर दिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक आग के चलते कार बुरी तरह से जल चुकी थी। वहीं इस संबंध में डीएसपी वसुधा सूद ने कहा कि एक कार ल्हासा गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसे बाद में आग लग गई। कार में सवार युवक सकुशल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App