चार घंटे रोकी मणिमहेश यात्रा
भारी बारिश के चलने प्रशासन ने लिया निर्णय
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह को उपमंडलीय प्रशासन एवं न्यास को करीब चार घंटे तक मणिमहेश यात्रा को रोकना पड़ा। इस दौरान श्रद्वालुओं को हडसर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। लिहाजा मौसम की स्थिति में सुधार होने के उपरांत प्रशासन एवं न्यास ने यात्रियों को सावधानियां बरतते हुए यात्रा को आरंभ कर दिया। कुल-मिलाकर खराब मौसम और बारिश की स्थिति में भी मणिमहेश यात्रियों का यहां पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रुक-रुक कर बारिश हुई है। वहीं मंगलवार की सुबह भारी बारिश होने के कारण पौने सात से सात बजे के करीब उपमंडलीय प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को रोक दिया और हडसर से आगे ना जाने की अपील की। प्रशासन का तर्क था कि भारी बारिश के कारण हडसर से उपर के हिस्से में कई स्थानों पर पत्थर गिरने की संभावना रहते है। लिहाजा किसी यात्री की जान जोखिम में ना आए, इसके लिए प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया और बारिश का दौर थमने सुरक्षित स्थानों पर ही रूके रहने की प्रशासन ने अपील की। इस बीच सुबह 11 बजे के आसपास मौसम से मिली राहत के बाद प्रशासन ने यात्रा को सुचारू रूप से आरंभ कर दिया। उधर, मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि मंगलवार की सुबह भारी बारिश के कारण कुछ समय के लिए यात्रा को रोका गया था। इसके बाद 11 बजे के आसपास यात्रा को सुचारू रूप से आरंभ कर दिया गया था।