नकाबपोश युवकों ने पीटे कालेज स्टूडेंट, पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी डिग्री कालेज में दो गुटों में खूनी झड़प
धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब स्थित गुरु गोबिंद सिंह जी डिग्री कालेज में सोमवार दोपहर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए, जिनका पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार किया गया। सोमवार दोपहर कालेज कैंपस में अचानक नकाबपोश युवकों ने छात्रों पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। इस खूनी झड़प में कालेज के दो छात्र घायल हो गए। छात्रों ने बताया कि हमलावर कालेज के छात्र नहीं है, बल्कि आउट साइडर थे । मामले में घायल छात्रों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह अमरकोट व अमनदीप सिंह पुत्र परविंदर सिंह गांव पातलियों के तौर पर हुई है।
वैभव शुक्ला ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कैंपस को कब्जे में ले लिया। वैभव शुक्ला ने बताया कि जैसे ही उन्हें कालेज कैंपस से शोर की आवाज आई वह तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ नकाबपोश युवक कालेज के छात्रों को तलवारों व डंडो से पीट रहे थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पांवटा पुलिस को दी। एसएचओ पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि हमले में घायल दोनों छात्रों का मेडिकल करवाकर उनके बयान दर्ज किए है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। घायल छात्रों ने बताया कि वह उन हमलावरों को पहचानते है। -एचडीएम