गगरेट में मेडिकल स्टोर पर ताला

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में स्टॉक व रिकार्ड जांचा, कब्जे में ली दवाइयां, आरोपी पर कसा शिकंजा

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
गगरेट में नशे का रैकेट चलाने के आरोपी पार्षद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पार्षद द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में स्टॉक व रिकार्ड जांचां व दवाइयां कब्जे में ली। गगरेट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस द्वारा नशीली दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़ किए जाने के बाद सिलसिलेवार हो रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। नशे का रैकेट चला रहा पार्षद ने कोई काम अपने नाम से नहीं किया । अन्य व्यक्ति के नाम से नशीली दवाए मंगवाने के साथ ही वह गगरेट में एक मेडिकल स्टोर का भी संचालन कर रहा था, जिसका लाइसेंस भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। ड्रग इंस्पेक्टर ने पार्षद के मेडिकल स्टोर में रखे स्टॉक व रिकार्ड की गहनता से जांच की और आगामी जांच पूरी किए जाने तक मेडिकल स्टोर को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया।

हालांकि जांच के दौरान कुछ दवाइयों को कब्जे में भी लिया गया है । उनके संबंध में स्टोर में मौजूद व्यक्ति उचित जवाब नहीं दे पाया। हालांकि जिस व्यक्ति के लाइसेंस के नाम पर यह मेडिकल स्टोर चल रहा था, उसने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। वहीं इसके बाद अब मेडिकल स्टोर की भी जांच की जाएगी, ताकि स्टॉक और रिकॉर्ड का पता चल सके। एक मेडिकल स्टोर के बाहर तैनात होमगार्ड जवान के नशे में पाए जाने पर पुलिस ने उसका मेडिकल करवा ड्यूटी से हटा दिया है। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया केस की सारी रिपोर्ट एसपी को की गई है। आगामी कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को लिखेंगे।

क्या कहते हैं एसपी अर्जित सेन ठाकुर
इस बाबत पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है । वह इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते।