नेवा की वर्कशॉप 21 सितंबर को, पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे उद्घाटन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) कान्फ्रेंस-कम-वर्कशॉप 21 सितंबर को आयोजित करवाई जाएगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान करेंगे। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल के स्वरूप 21 और 22 सितंबर को सभी विधायकों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप लगाई जाएगी, जिसमें सभी विधायकों को नई ऑनलाइन प्रणाली और प्रोजेक्ट संबंधी सारी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 21 सितंबर को नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन, पंजाब विधानसभा डिजिटल विंग, पंजाब विधानसभा वेबसाइट, नेवा वर्कशॉप और नेवा ब्रोशर का उद्घाटन करेंगे।
संधवां ने बताया कि इस कान्फ्रेंस-कम- वर्कशॉप में ऑनलाइन नोटिस सैक्शन और डिजिटल, ऑनलाइन प्रश्न प्रोसेसिंग और डिजिटाइजेशन मोड्यूल, ऑनलाइन हाऊस कमेटी मोड्यूल, रिपोरटर्ज मोड्यूल आदि होने वाले अलग-अलग सैशनों में समूची प्रणाली संबंधी जानकारी दी जाएगी। संधवां ने बताया कि अगले सैशन से पंजाब विधानसभा की समूची कार्रवाई हाईटैक और कागज रहित होगी। उन्होंने बताया कि अब समूह विधायक वातावरण समर्थकीय पहल के अंतर्गत टैबलेट्स के द्वारा भाव कागज रहित प्रणाली अपनाते हुए विधानसभा सैशनों में भाग लेंगे। अब पंजाब विधानसभा सम्बन्धी जानकारी का आदान-प्रदान नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के द्वारा होगा।