123 में से सिर्फ सात को ही मिली नौकरी
धर्मशाला में सजे न्यूस मेगा आईटी जॉब फेयर में पहला राउंड भी पार नहीं कर पाए प्रतिभागी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला
धर्मशाला में न्यूस मेगा आईटी जॉब फेयर में 123 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लेकिन उनमें से कुछ लोग ही नौकरी हासिल कर पाए। 123 उपस्थित लोगों में से 86 लोग पहले राउंड, जो कि परिचय राउंड है, को पार नहीं कर पाए। नौकरी मेले का आयोजन करने वाली कंपनी टेलीपरफॉर्मेंस के अनुसार, इनमें से कई व्यक्तियों के पास आवश्यक डिग्रियां थीं लेकिन उनके पास आवश्यक संचार कौशल और नवीनतम प्रौद्योगिकी ज्ञान का अभाव था। जिससे उनके साक्षात्कार प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न हुई। 123 प्रतिभागियों में से केवल 7 ही 27,000 से 35,000 तक वेतन वाली नौकरी पाने में सफल रहे। यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि हिमाचल सरकार धर्मशाला में एक आईटी पार्क विकसित कर रही है।
जो इस क्षेत्र में आईटी से संबंधित नौकरियों की बढ़ती मांग का संकेत देता है। डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बैंकिंग और फाइनांस, बिजनेस एनालिसिस और फुल स्टैक सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में नौकरियों की मांग बढ़ रही है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि नौकरी चाहने वाले इन अवसरों के लिए खुद को पर्याप्त रूप से तैयार नहीं कर रहे हैं। रोजगार मेले के संचालक दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस आयोजन के मायम से 150 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा था। यह मेला प्रतिभागियों की एक विस्तृत शृंखला के लिए खुला था। जिसमें आईटी पेशेवर, स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातक और बीए, बीकॉम, बीएससी, एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी, और बीटेक जैसे विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्र शामिल थे। दिनेश शर्मा ने उम्मीदवारों को न केवल डिग्री प्राप्त करने बल्कि अंग्रेजी में दक्षता विकसित करने, नवीनतम तकनीकों से अपडेट रहने और उद्योग में सफलता की संभावना बढ़ाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने रिजेक्ट उम्मीदवारों को निराश न होने को कहा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App