आउटसोर्स और कोविड स्टाफ पर विपक्ष का वाकआउट, भाजपा लाई काम रोको प्रस्ताव

By: Sep 22nd, 2023 11:48 am

शिमला। हैल्थ में आउटसोर्स पर मुक्त कॉविड स्टाफ को नौकरी से निकालने के खिलाफ विधानसभा में प्रश्नकाल से पहले विपक्षी दल भाजपा ने काम रोको प्रस्ताव लाया है। रणधीर शर्मा, जयराम ठाकुर और विपिन परमार ने मामला उठाया है। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि गीता में लिखा है जो झूठ बोलता है, उसको पाप लगता है। आउटसोर्स वालों को सैलरी दे दी है।

अगर जरूरत होगी, तो देखेंगे कि कहां इस्तेमाल किया जा सकता है। हम भाजपा की तरह रोजगार के लिए ऐसा नहीं करेंगे कि नौकरी का विज्ञापन निकाला और कोर्ट में फंसा दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए नाम 67 के तहत इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मसले पर पहले ही प्रश्नकाल में सवाल लगे हुए थे और जवाब भी आ गए हैं। इसके विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी करने के बाद वाकआउट कर दिया।