ओपीएस को सीएम से फिर मिलेंगे, बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी मुलाकात कर बताएंगे मौजूदा हालात
हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताएंगे मौजूदा हालात
विशेष संवाददाता — शिमला
राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने एक बार फिर ओल्ड पेंशन बहाली के मुद्दे को हवा दे दी है। संघ जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर बोर्ड के मौजूदा हालातों पर चर्चा करेगा। इस दौरान बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के हजारों रिक्त पदों को भरने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। साथ ही संघ के पदाधिकारी बिजली बोर्ड को कैसे फायदे वाली स्थिति में लाया जाए, इसके बारे में उपयुक्त सुझाव भी मुख्यमंत्री को देंगे। तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा और प्रदेश महामंत्री नेकराम ठाकुर ने कहा है किपहली सितंबर को बोर्ड प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के दौरान जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन पर जल्द अधिसूचना जारी करने की आवश्यकता है।
इसमें मुख्य रूप से फ्यूज वायर की खरीद को केंद्रीयकृत करके बोर्ड स्तर पर करना, फील्ड कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज वाहन भत्ता देना, तकनीकी कर्मचारियों की मोबाइल भत्ते से वंचित श्रेणियां को मोबाइल भत्ता देना, बोर्ड की सभी फील्ड सेक्शन में उचित फर्नीचर उपलब्ध करवाना, बोर्ड कालोनियों के उचित रखरखाव के लिए बजट उपलब्ध करवाना, हाल ही में जारी टीए बिल संशोधन संबंधी आदेश वापिस लेने बारे, टी-मेट और हेल्पर को वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर ट्रांसफर करने का अवसर देना, कम्प्यूटर आपरेटर्ज के लिए पदोन्नति नियम बनाना, हाई वोल्टेज डिटेकटर की खरीद करने के अलावा फील्ड में जेई इलेक्ट्रिकल के रिक्त पड़े 200 पदों पर लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन को एकमुश्त पदोन्नति लाभ देना शामिल था। प्रदेश के कुछ एक विद्युत मंडलों में जो नॉन आईटीआई टी-मेट हाल ही में पदोन्नति लाभ से वंचित रह गए हैं, उन्हें एकमुश्त सहायक लाइनमैन के पद पर पदोन्नत किया जाए।
कर्मचारियों की कमी से बढ़ रही दुर्घटनाएं
फील्ड में बहुत से विद्युत अनुभाग ऐसे हैं जहां एक या दो कर्मचारियों के हवाले, 20 से 25 ट्रांसफार्मरों के अतिरिक्त कई किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन की देखरेख का जिम्मा है। इसकी वजह से कर्मचारी भारी दबाव में कार्य कर रहे हैं। तकनीकी कर्मचारी संघ बार-बार प्रबंधन वर्ग से मांग कर चुका है, कि आए दिन बोर्ड में कार्यरत नौजवान कर्मचारी घातक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन दर्दनाक दुर्घटनाओं के सही कारणों को जांचने और उन कारणों का निवारण करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए
शिक्षा उपनिदेशकों के कार्यों की हर महीने होगी समीक्षा
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
शिक्षा विभाग अब अधिकारियों से जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की नियमित रिपोर्ट लेगा। विभाग ने शिक्षा उपनिदेशकों के कार्यों की हर माह समीक्षा करने की योजना बनाई है। अब हर माह जिला उपनिदेशकों, उपनिदेशक निरीक्षण और एससीईआरटी प्राचार्य के साथ समीक्षा बैठक होगी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों और एससीइआरटी प्राचार्य को मासिक बैठक के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है। निदेशालय ने इस संबंध मेंं पत्र उपनिदेशकों व प्राचार्य को जारी कर दिया है। अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा ने जारी पत्र में कहा कि उपनिदेशकों और एससीइआरटी प्राचार्य के साथ अब मासिक बैठक माह के हर बुधवार को तय की गई है। यह बैठक माह के पहले बुधवार को 11 बजे निदेशक उच्चतर शिक्षा की अध्यक्षता में होगी। निर्देश में कहा गया है कि उपनिदेशकों व प्राचार्य एससीइआरटी को बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा। वहीं बैठक का एजेंडा अलग से निदेशालय द्वारा जारी किया जाएगा। इससे शिक्षा विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में आसानी होगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App