पंकज चंदेल ने चार चोटियां फतह कर फहराया तिरंगा, बिलासपुर के पर्वतारोही ने 16 दिन में स्थापित किया नया कीर्तिमान
Sep 12th, 2023 10:17 pm
निजी संवाददाता — घुमारवीं
हाल ही में ईरान देश की सबसे ऊंची चोटी दमाबंद चोटी को फतह कर लौटे पंकज चंदेल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने मात्र 16 दिन में चार चोटियों पर तिरंगा फहराया है, जबकि एक चोटी को फतह करने के लिए ही लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है। बिलासपुर में एकमात्र पर्वतारोही के रूप में विशेष पहचान बन चुके 28 वर्षीय युवा पंकज चंदेल ने बताया कि उन्होंने चार चोटियां, जिनमें हिमाचल की युनाम 6111 मीटर, लद्दाख की थूगजे 6128 मीटर, थूगजे ईस्ट 6080 मीटर व कांगयत्से-2 6250 मीटर ऊंची चोटी को पार कर उस पर अपना भारतीय ध्वज फहराया है।
इस दौरान एवरेस्ट फतह करने निकले उत्तर प्रदेश के प्रिया व राजस्थान के तपन व तरुण का भी पंकज चंदेल ने कहलूर एडवेंचर कंपनी के नेतृत्व में सफल नेतृत्व कर विशेष पर्वत क्लाइंब करने का प्रशिक्षण दिया।