ढांक में गिरकर मरीज की मौत

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जनजातीय उपमंडल पांगी के किलाड- मनाली मार्ग पर ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेर सिंह वासी गांव हिलू के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड की मार्चेरी में रख दिया है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार हिलू गांव का शेर सिंह पेट दर्द की शिकायत होने के चलते उपचार के लिए किलाड अस्पताल आया हुआ था। जहां शेर सिंह को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भर्ती कर लिया गया। इसी बीच शेर सिंह टहलने के लिए अस्पताल से बाहर चला गया। शेर सिंह को बेड न पाकर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने शेर सिंह की तलाश आरंभ कर दी।

इसी दौरान पुलिस को महनु नाला से आगे बडडा ढांक में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को ढांक से निकाला। जहां शव की पहचान लापता शेर सिंह के तौर पर हुई। इसी बीच मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आरंभिक जांच में माना जा रहा है कि टहलते वक्त पांव फिसलने के कारण शेर सिंह की ढांक से गिरकर मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।