पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू, महापौर ने सेक्टर-40 से एन-चो तक जल निकासी प्रणाली की रखी आधारशिला
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
लो लाइन क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ के सेक्टर 40 से सेक्टर 42 के पास एन-चो क्रॉसिंग तक तूफानी जल निकासी प्रणाली बिछाने का काम शुरू कर दिया है। शहर के मेयर अनूप गुप्ता ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा की उपस्थिति में सेक्टर 40डी से बेअंत सिंह मेमोरियल सेक्टर 42 चंडीगढ़ के पास एन-चो तक विकास मार्ग पर तूफान जल निकासी पाइपलाइन बिछाने की आधारशिला रखी। इस मौके पर परिषद हरदीप सिंह बटरेला, गुरबक्स कौर रावत और जसबीर सिंह बंटी संबंधित एरिया पार्षद, जहां काम करवाया जाएगा भी उपस्स्थित थे। इस परियोजना पर बोलते हुए मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान सेक्टर 40सी के वन क्षेत्र के पास और बधेरी परिसर में आयुष्मान भारत डिस्पेंसरी और सेक्टर 41ए, चंडीगढ़ में निचले क्षेत्र के कारण भारी मात्रा में बरसाती पानी जमा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि बरसाती पानी सडक़ पर और वन क्षेत्र के पास जमा हो जाता है और मौजूदा बरसाती पानी निकासी प्रणाली मानसून अवधि में उच्च तीव्रता वाली बारिश के दौरान भारी मात्रा में बारिश के पानी को निकालने में सक्षम नहीं है। बारिश के दौरान यह क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता है और उपयोग लायक नहीं रहता। इस क्षेत्र के निवासियों और आम जनता को बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 40 सी के वन क्षेत्र और सेक्टर 41ए, चंडीगढ़ के पास कई स्थानों पर घरों के गेटों के सामने भी तूफान का पानी भर जाता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App