शूलिनी विश्वविद्यालय में कवियों ने जमाई महफिल

By: Sep 20th, 2023 12:16 am

हिंदी कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढक़र कविता सुनाकर दर्शकों से लूटी वाहवाही

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- सोलन
शूलिनी विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर हिंदी डा. प्रकाश चंद, कविता और पलक, डा. सिद्धार्थ, डा. एकता सिंह, डा. दिवाकर शर्मा, प्रोफेसर नासर, चेन, इंदु, ईवान, सिद्धार्थ और प्रोफेसर तेजनाथ धर ने भाग लिया। उन्होंने हिंदी साहित्य के महत्व और युवा प्रतिभाओं में इसकी जागरूकता और भूमिका पर जोर दिया गया।

इस कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावा गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों की भागीदारी भी देखी गई। कवियों में मंजू शर्मा, सलोनी, स्वर्णिम सुप्रकाश, प्रियंका ठाकुर, मानसी प्रियदर्शी, सीमा बिष्ट, पीहू जादौन, सलोनी वर्मा, न्यासा तिरिया, श्रेया, हर्षित राज, मानस (मृदुल) पाठक, जानवी, हेमंत कुमार शर्मा शामिल हैं। कलश धांता, अदिति, कविता, कमल गौतम, डा. एकता सिंह डा. नमिता गंडोत्रा, डा. डीडी शर्मा, आदित्य रोहिला, कौस्तुभी शास्त्री और पूजा कुमारी ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और साथ ही हिंदी के बारे में पूर्ण जानकारी दी। और अपने समापन भाषण में, चित्रकोट स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड एंशिएंट इंडियन विजडम की प्रमुख डा. पूर्णिमा बाली ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। और इसे आगे बढ़ाने के लिए सभी को इस भाषा को प्रेरित किया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।