पुलिस ने तोड़ी खनन माफिया की कमर
हमीरपुर में रात को खड्डों में रेड कर अवैध खनन कर रहे 28 गाडिय़ों के काटे चालान
सुरेंद्र ठाकुर-हमीरपुर
खनन माफिया की कमर तोडऩे के लिए जिला पुलिस ने बीते सोमवार रात को खड्ड व नालों में उतरकर विशेष अभियान चलाया। खड्डों में पुलिस की रेड को देखकर खनन माफिया के पैरों तले जमीन खिसक गई तथा भागने तक का मौका नहीं मिला। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस टीमें खड्डों में उतरी तथा अवैध खनन कर रहे वाहनों के चालान काटे। संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान को सफलता मिली तथा एक ही रात में 28 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनमें से 25 वाहनों से एक लाख 26 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई तो तीन चालान आगामी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में पेश किए जाएंगे। पुलिस की अचानक खड्डों में रेड होता देख अवैध खनन करने वालों के होश फाख्ता हो गए। पुलिस टीमों ने मौके पर पकड़े गए ट्रैक्टर व टिप्पर के चालान काटकर सबक सिखाया है। पुलिस ने पहले ही तय कर लिया था कि बीते सोमवार रात को पूरे हमीरपुर जिला की अवैध खनन संभावित खड्डों में एक साथ रेड की जाएगी। पुलिस ने एक ही रात में अवैध खनन कर रहे या अवैध खनन सामग्री ले जा रहे दर्जनों वाहनों को पकडक़र चालान काटे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़सर पुलिस थाना की टीम ने साथ लगती खड्डों में निरीक्षण किया तथा बाजारों में भी सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 11 वाहनों के चालान काटे गए हैं।
इनमें से दस वाहनों से मौके पर ही 51 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल कर ली गई जबकि एक चालान आगामी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में भेजा जाएगा। वहीं पुलिस सहायता कक्ष गलोड़ की टीम ने भी अपने अधिकार क्षेत्र में चार चालान काटे हैं जिनमें से दो वाहनों ने मौके पर जुर्माना राशि अदा कर दी जबकि दो आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में जाएंगे। पुलिस थाना भोरंज के तहत जाहू व अन्य क्षेत्र में पुलिस ने निरीक्षण किया। इस दौरान चार वाहन खनन करते हुए पकड़े गए। इनसे मौके पर ही 20 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूली गई है। सुजानपुर पुलिस ने भी तीन वाहनों के चालान किए हैं। री तथा प्लाही क्षेत्र में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। तीन चालान काटकर जुर्माने के रूप में 15 हजार 300 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है। कई जगहों से लगातार खनन किए जाने की शिकायत मिल रही थीं। बकारटी क्षेत्र से भी दिनदहाड़े खनन किए जाने की बात सामने आई थी तथा वहां से कुछ फोटोज तथा वीडियो भी सामने आया था। वहां पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार रात को विशेष अभियान चलाया जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। (एचडीएम)
जजरी खड्ड में अवैध खनन करते पकड़े तीन ट्रैक्टर
दियोटसिद्ध। सरकार के कड़े आदेश तथा प्रशासन की कार्रवाई अवैध खननकारियों के लिए कुछ भी मायने नहीं रखते। इसी के चलते क्षेत्र की खड्डों में रात-दिन हो रहे अवैध खनन से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा रात-दिन कार्रवाई कर इनके चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन खनन माफिया इस काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा। इसी कड़ी में दियोटसिद्ध पुलिस ने अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टरों के चालान किए है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह चार बजे के करीब अमल में लाई गई। पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह ही जजरी क्षेत्र के समीप खड्ड में नाका लगा रखा था। इसी दौरान तीन ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पकड़े गए और उनसे 15300 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह जानकारी प्रभारी पुलिस चौकी पूर्ण सिंह भगत ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।