नए बने होटल को पयर्टन विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी
चिंतपूर्णी न्यास ने बाबा माईदास सदन के पास बने होटल को टूरिज्म को सौंपने का बनाया मना
पुनीत कालिया-चिंतपूर्णी
बाबा माईदास सदन के साथ बने मंदिर न्यास के होटल को पर्यटन विभाग को देने की कवायद तेज हो गई है। पहले यह होटल लीज पर दिया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा के प्रयासों के बाद अब उक्त होटल को भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पर्यटन विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी है। हालांकि अभी तक होटल को पर्यटन विभाग द्वारा संचालित करने की कोई रूपरेखा तैयार नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि होटल निजी हाथों में जाने की बजाय पर्यटन विभाग के पास रहेगा। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी द्वारा होटल का निर्माण पांच वर्ष पूर्व करवाया गया था। स्थानीय नए बस अड्डे के पास बने इस होटल पर लगभग नौ करोड़ रुपये का खर्च आया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस होटल में 30 से ज्यादा कमरे हैं। दो डोरमेट्री हॉल हैं। इसके अलावा इसी होटल के परिसर में रेस्टोरेंट भी बनाया गया है।
इस होटल परिसर में पूर्व भाजपा सरकार में चिंतपूर्णी के सिविल अस्पताल को स्थानांतरित करने का विचार हुआ, लेकिन यह बात भी सिरे नहीं चढ़ पाई। फिर मंदिर न्यास द्वारा होटल को एक निजी पार्टी को 22 लाख वार्षिक दर की लीज पर देने का निर्णय लिया गया, लेकिन इसे लेकर भी संशय ही बना रहा। ऐसे में करोड़ों खर्च होने के बाद इस परिसर का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा था।अब शीघ्र होटल की कमान पर्यटन विभाग को ले लेनी चाहिए। वहीं, पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर अनिल तनेजा ने बताया कि चिंतपूर्णी के बाबा माइदास सदन के होटल को विभाग को सौंपने पर सरकार द्वारा विचार चल रहा है। यदि विभाग को उक्त होटल की जिम्मेदारी मिलती है तो स्वयं संचालन करना है, को लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं विनोद शर्मा का कहना है की लगभग सरकार ने भी आदेश दे दिए हैं लेकिन ट्रस्ट को इस भवन को पर्यटन को सौंप देना चाहिए। -एचडीएम
अंतरराष्ट्रीय हिंदू सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उठा मुद्दा
अंतरराष्ट्रीय हिंदू सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा पूर्व व वर्तमान सरकार के समक्ष इस इस मुद्दे को उठाया गया। शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर वह काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे क्योंकि उत्तर भारत का सबसे बड़ा धर्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी का दरबार है और यहां यह हर वर्ष लाखों श्रद्धालु माता के दरबार मे उपस्थिति दर्ज करवाने
आते हैं।
ताकि भक्तों मिल सकें सस्ती दरों पर अच्छी सुविधाएं
श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए पर्यटन विभाग से बेहतर कोई ओर विकल्प नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि बाबा माइदास सदन में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पर्यटन विभाग और भाषा एवं संस्कृति विभाग का बड़ा योगदान रहा है।