पब्लिक स्कूल यमुनानगर को सम्मान, शिक्षा में बेहतर योगदान के लिए ‘दि रियल बेस्ट स्कूल’ अवॉर्ड से सम्मानित

By: Sep 19th, 2023 12:06 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

अंतरराष्ट्रीय स्कूल अवॉर्ड फाउंडेशन के सौजन्य से नैशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड यमुनानगर को ‘दि रियल बेस्ट स्कूल’ अवॉर्ड से नवाजा गया। नैशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर की वाइस प्रिंसीपल आरणा सिंह निवासी यमुनानगर को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन मे अवॉर्ड एवं प्रमाणपत्र से नवाजा गया। आरणा सिंह को यह उपाधि अंतरराष्ट्रीय स्कूल अवॉर्ड संस्था द्वारा गुरुग्राम में होटल दि लीला में आयोजित एक शैक्षणिक कान्फ्रेंस में दिया गया। यह अवॉर्ड राज्यसभा सांसद अमर पटनायक एवं बॉलीवुड एक्ट्रिस शिवानी शर्मा, रोहित पांडे सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदान करा।

इस मौके पर आदित्य शंकर झा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, डा. रंजीत कुमार सिंह आईएएस आईएएस एडिशनल सेक्रेटरी वूमन एवं चाइल्ड डिवेपलमेंट डिपाटमेंट गवर्नमेंट ऑफ गुजरात, दीपक ठाकुर एंटरप्रिन्योर और सोशल वर्कर, बीएसएफ़ की पहली महिला अधिकारी तनु परीक चेयरमैन बीएसएफ ऑफिसर दिल्ली, डा. अभिषेक पांडे नीति आयोग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और भारत वर्ष से आए शिक्षा शास्त्री, प्रिंसीपल, निदेशक मौजूद रह। आरणा सिंह इस समय नैशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में वाइस प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत हैं। इनके पिता अधिवक्ता हंै। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों और स्कूल के बच्चों ने हर्ष जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App