पंजाब के मुख्य सचिव के पिता का निधन, PGI में अंतिम सांस, कैबिनेट मंत्रियों-प्रमुख शख्सियतों ने दी श्रद्धांजलि
पीजीआई में अंतिम सांस, कैबिनेट मंत्रियों सहित प्रमुख शख्सियतों ने दी श्रद्धांजलि
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के पिता प्रो. बीसी वर्मा के अंतिम संस्कार के मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में प्रमुख शख्सियतों ने पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलियां भेंट की। पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्रियों हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर और मुख्यमंत्री की तरफ से उनके ओएसडी राजबीर सिंह घूमन्न ने पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला रख कर श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों अमन अरोड़ा, लालचंद कटारूचक्क, ब्रह्म शंकर जिम्पा और बलकार सिंह ने भी श्री वर्मा के साथ दुख सांझा किया। प्रो. बीसी वर्मा जो 89 वर्षों के थे, आज सुबह पीजीाई चंडीगढ़ में संक्षिप्त बीमारी के उपरांत चल बसे थे। सेक्टर 25 के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के मौके पर प्रो. वर्मा की चिता को अग्नि उनके दोनों पुत्रों श्री अनुराग वर्मा और अशीष वर्मा ने दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) आदिल आजमी, ओएसडी (पीआर) मनजीत सिद्धू, डायरेक्टर मीडिया रिलेशनज बलतेज सिंह पन्नू, यूटी के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल, पंजाब आईएएस अफसर्ज एसोसिएशन द्वारा उनके प्रधान तेजवीर सिंह, मुखय चुनाव अफसर सिबिन सीए डीजीपी गौरव यादव, विजिलेंस डायरेक्टर वरिंदर कुमार, एडवोकेट जनरल विनोद घईए सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री की तरफ़ से विभाग के सचिव मालविंदर सिंह जग्गी ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये परिवार के साथ दुख सांझा किया।