राहुल कप्तान, रोहित-विराट को आराम, सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया का ऐलान

By: Sep 19th, 2023 12:08 am

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया का ऐलान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

वल्र्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इसी घरेलू सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय दल की घोषणा कर दी गई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम का ऐलान किया। शुरुआती दो वनडे के लिए अलग टीम चुनी गई है, जिसमें कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि आखिरी वनडे में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है। बता दें कि पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। एशिया कप के बाद भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इसके बाद एक हफ्ते बाद ही वल्र्ड कप का बिगुल बज जाएगा, उसके पहले वार्मअप मैच खेले जाएंगे। ऐसे में इस सीरीज को विश्व कप की फुल ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है।

शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड— केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम—रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज