बर्बादी की बारिश… डरा दिया ऊना
स्वां में बाढ़; दो घंटे तक बंद रहा घालुवाल-झलेड़ा पुल, लोगों को हुई पेरशानी
सुधीर चौधरी-ऊना
उफान पर आई स्वां नदी के चलते घालुवाल-झलेड़ा पुल पर दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद रही। हरोली व ऊना पुलिस की टीमें पुल के दोरो छोर पर डटी रही। इस दौरान पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर पौने दो बजे तक घालुवाल पुल पर से कोई भी वाहन नहीं गुजरा। पानी का बहाव कम होने के बाद ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी द्वारा पुल पर आवाजाही बहाल की। हालांकि पुल पूरी तरह से सुरिक्षत है, लेकिन स्वां में आए पानी के तेज बहाव के चलते लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एहतियात तौर पर पुल पर आवाजाही बंद की।
इस दौरान एसएसओ ऊना मनोज वालिया टीम सहित मौके पर जुटे रहे। वहीं नेशनल हाई-वे विभाग के जेई व अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। अंब व गगरेट क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते मंगलवार को स्वां नदी उफान पर आ गई। स्वां नदी का तेज बहाव भयभीत कर रहा था। एकाएक स्वां में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं डेढ़ महीने पहले ऊना में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घालूवाल-झलेड़ा पुल की फाउंडेशन को भारी नुकसान पहुंचा था। इसी के चलते स्वां नदी के रौद्र रुप को देख हरोली पुलिस ने घालुवाल की तरफ से पुल पर आवाजाही को रोक दिया। वहीं झलेड़ा की तरफ से ऊना पुलिस ने आवाजाही को बंद कर दिया। दोनों और पुलिस टीमें तैनात रही। होशियारपुर, गगरेट व हरोली की तरफ जाने वाले लोगो को वापस ऊना से होते हुए हरोली-रामपुर पुल से होकर जाना पड़ा। ऐसे में वाहन चालकों को आठ से दस किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ा। इसी तरह ऊना की तरफ आने वाले वाहन चालकों को भी घालुवाल, बढेड़ा होकर हरोली-रामपुर से होकर ऊना पहुंचना पड़ा। (एचडीएम)
डीसी चौक पर रही भारी भीड़
घालुवाल-झलेड़ा पुल बंद रहने के चलते मंगलवार को डीसी चौक ऊना पर भारी ट्रैफिक रही। वाहन चालक वापिस झलेड़ा से ऊना होकर रामपुर-हरोली पुल से होकर आवाजाही कर रहे थे। ऐसे में डीसी चौक पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में मुस्तैदी से जुटे रहे।
जुलाई में 16 दिन बंद रहा था घालुवाल-झलेड़ा पुल
जुलाई माह में भारी बरसात होने से घालुवाल पुल की नींव क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं झलेड़ा की तरफ पुल पर सडक़ धंस गई और पुराना होशियारपुर-ऊना सडक़ पर डंगा टूट गया था। ऐसे में पुल पर मुरम्मत कार्य के चलते पुल पर 16 दिन तक वाहनों की आवाजाही पूर्णत बंद रही थी।
1962 में बना घालुवाल-झलेड़ा पुल
घालुवाल-झलेड़ा पुल वर्ष 1962 में बना था। यह पुल छह दशक पुराना है। इस पुल ने वर्ष 1988 में आए फ्लड को भी झेला है। उस समय भी पुल को इतना नुकसान नहीं हुआ था, जो इस बार बरसात में हुआ है।
स्वां नदी में आए तेज बहाव के चलते पुलिस ने घालुवाल-झलेड़ा पुल पर लोगोंं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक बंद की थी। पानी का बहाव कम होते ही पुल पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु कर दिया गया है
राजेश शर्मा एसडीओ नेशनल हाई-वे अथॉरिटी