रत्न वर्मा टीजीटी कैडर कन्फेडरेशन अध्यक्ष, चार शिक्षक सघों के पदाधिकारियों ने बैठक में की चर्चा

By: Sep 19th, 2023 12:05 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

डा. रतन वर्मा को टीजीटी कैडर कन्फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि चंद्रकेश धीमान को महासचिव, सुरेश कौशल को वरिष्ठ प्रधान, यशपाल रणौत को कोषाध्यक्ष, केवल ठाकुर को प्रेस सचिव, राजीव चंदेल को उपप्रधान व भीम सिंह को सदस्य चुना गया। वहीं इससे पहले हिमाचल प्रदेश हैडमास्टर कैडर ऑफिसर एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ, हिमाचल प्रदेश साइंस मास्टर एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश टीजीटी आट्र्स एसोसिएशन इन टीजीटी के चारों सघों की बैठक घुमारवीं में हुई। इसमें प्रदेश भर से लगभग 80 अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न सघों ने एक सम्मान मांग को लेकर चर्चा की, जिसमें मुख्यत: मुख्याध्यापक व प्रवक्ता से प्रधानाचार्य कोटा में किसी भी प्रकार का बदलाव न करने पर सभी ने सहमति जुटाई तथा अन्य मांगों में हैडमास्टर पदोन्नति के लिए प्रोवेशन अवधि (परिवीक्षा अवधि) को दो वर्ष से घटकर एक वर्ष करना, सभी प्रकार के शिक्षकों की वरिष्ठता सूचियों को छह महीने में एक बार अपडेट करना।

सभी प्रकार के शिक्षकों की पदोन्नति के लिए साल के लिए पैनल बना लिया जाए। जैसे-जैसे पद रिक्त होते जाते हैं, उस पैनल में से तुरंत भरना, तथा सभी सघों के पदाधिकारियों ने मुख्याध्यापक और सीधी भर्ती वाले प्रवक्ताओं से प्रिंसीपल पदोन्नति के लिए अनुपात में किसी भी प्रकार के बदलाव का विरोध जताया। हिमाचल प्रदेश हैडमास्टर कैडर ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान डा. रतन वर्मा ने कहा कि अभी जो प्रधानाचार्य की पदोन्नति लिस्ट निकलने जा रही है, उसमें जितने प्रवक्ता कोटे से लोग योग्य हैं, उन्हीं को पदोन्नत किया जाए तथा जितने मुख्याध्यापक वर्ग के पद खाली हैं। उन पदों को सिर्फ और सिर्फ मुख्याध्यापक वर्ग से ही भरा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App