राहत…अब छोटी गाडिय़ों के लिए खुला चक्की पुल
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने एनएचएआई की मंजूरी के बाद लाइट मोटर व्हीकल्स को खोला ब्रिज
बलजीत चंबियाल – नूरपुर
पिछले लगभग 72 दिनों से लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए बंद चक्की सडक़ पुल को मंगलवार दोपहर बाद प्रशासन ने एनएचएआई की रिपोर्ट के बाद लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए खोल दिया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने एनएचएआई की स्वीकृति के बाद चक्की सडक़ पुल को लाइट मोटर व्हीकल्स जिसमे कार, थ्री व्हीलर्स व टू व्हीलर्स आदि के लिए खोल दिया है। एनएचएआई ने इस पुल को अभी तक हैवी व्हीकल्स के लिए बंद रखा है । एनएचएआई की स्वीकृति के बाद नूरपुर प्रशासन द्वारा चक्की पुल को लाइट व्हीकल्स के लिए खोलने के बाद लोगों में खुशी की लहर है।
इससे पहले एनएचएआई की स्वीकृति पर प्रशासन ने 15 सितंबर को चक्की दोपहिया वाहनों के लिए खोला था। गौरतलब है कि हिमाचल-पंजाब राज्यों को जोडऩे वाला व सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण चक्की सडक़ पुल को चक्की खड्ड में भारी बाढ़ के चलते नौ जुलाई को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया था, जिससे लोगों को वाया भदरोया सडक़ मार्ग से होकर पठानकोट की ओर जाने-आने में भारी असुविधा हो रही थी। यह सडक़ मार्ग बेहतर स्थिति में नहीं है और दूरी भी लंबी पड़ती है, जिससे समय व धन दोनों ज्यादा खर्च होते है। उल्लेखनीय है कि चक्की खड्ड में भारी बाढ़ आने के बाद इस चक्की पुल के दो पिल्लर पी वन व पी टू प्रभावित हुए थे, जिस कारण प्रशासन ने एनएचएआई की रिपोर्ट के बाद इस पुल को नौ जुलाई को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया था और एनएचएआई ने इस पुल का बचाव कार्य किया था। अब लोगों की मांग पर और एनएचएआई की स्वीकृति के बाद प्रशासन ने चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के बाद लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए भी खोल दिया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बारे एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि चक्की सडक़ पुल को एनएचएआई की स्वीकृति के बाद आज मंगलवार को दोपहर बाद लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए खोल दिया गया है। एचडीएम