डंपिंग साइट खरड़ से हटाएं कचरा, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान के अधिकारियों को निर्देश

By: Sep 19th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री और खरड़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अनमोल गगन मान ने सोमवार को नगर परिषद खरड़ की डंपिंग साइट का दौरा किया और नगर परिषद के अधिकारियों को आसपास के क्षेत्र के निवासियों को राहत प्रदान करने के लिए कूड़े के ढेर को जल्द से जल्द साफ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ठोस कचरे के मौजूदा डंपों की सफाई (उपचार) के अलावा, प्रतिदिन लगभग 70 टन ताजा कचरे की डंपिंग को भी रोका जाना चाहिए और दैनिक कचरे के लिए एक वैकल्पिक स्थान की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए। नगर परिषद के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि वर्तमान ठेकेदार, जिसे कचरा निपटान का ठेका दिया गया था, ने 84000 मीट्रिक टन कचरा निपटान के अलावा 21000 मीट्रिक टन ठोस कचरा स्थानांतरित किया है।

अब जब ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है और आगे बसने को तैयार नहीं है, तो नगर परिषद ने काम कराने के लिए दूसरे ठेकेदार की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे यहां एकत्र होने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए तुरंत टेंडर जारी करें ताकि शहरवासियों को इस परेशानी से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए समस्या खड़ी करने के बजाय उनकी समस्याओं को दूर करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App