बैलून प्रीकिंग में रिहाब ने मारी बाजी
डीएवी स्कूल चंबा में नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने दो दिवसीय स्पोट्र्स मीट में दिखाई प्रतिभा
नगर संवाददाता- चंबा
डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए दो दिवसीय स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने ध्वजारोहण करके विधिवत तरीके से स्पोट्र्स मीट का शुभारंभ किया। स्पोट्र्स मीट के दौरान विभिन्न मुकाबलों में नौनिहालों ने दमखम दिखाया। बैलून प्रीकिंग में नर्सरी के रिहाब, तायशा व वृत्तिका ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। हिट दि टारगेट में एलकेजी के जीविशा पहले, रियांश दूसरे व कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयररेस के मुकाबले में यूकेजी के अदिरा, अर्शिता व शिवांश क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। थ्री लेग रेस में वैशाली- वैष्णवी पहले, जानवी- कनिका दूसरे व सलिल- अनमोल तीसरे स्थान पर रहे। पचास मीटर दौड़ में प्रतीक पहले, कृष्णव दूसरे व सभ्य तीसरे स्थान पर रहा। प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने नौनिहालों को शैक्षणिक के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने को प्रेरित किया। उन्होंने विजेता व उपविजेताओं को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की।
झज्जाकोठी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
तीसा। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला झज्जाकोठी में शुक्रवार को शिक्षा खंड तीसा की 26वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर रिटायर्ड केंद्रीय मुख्य शिक्षक खेमराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रतिभागी कबड्डी, खो-खो, सांस्कृतिक कार्यक्रम व एथलेटिक्स के मुकाबलों में दमखम दिखाएंगें। इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड तीसा की विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं के 370 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 24 सितंबर को होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App