44 मामलों पर कार्रवाई कर वसूले 16,83,387 रुपए

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
राज्य कर – आबकारी विभाग ऊना द्वारा आगामी त्यौहारी सीजऩ के मद्देनजऱ जिला में दिन-रात चैंकिंग की जा रही है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 44 मामले चोरी के पकड़े गए जिससे 16 लाख 83 हज़ार 387 रुपए कर के रूप में वसूले गए, जिसमें 11 मामले सोना-चांदी की चोरी के थे। विभाग द्वारा गगरेट बाज़ार में स्थित दो स्वर्णकारों की दुकानों पर दबिश देकर स्टॉक व रिकॉड सहित उनके बैंक खातों की स्टेटमेंटस को भी जांचा।

एक स्वर्णकार के लॉकर में से भारी मात्रा में सोना मिला है, िवैध दस्तावेज़ नहीं मिले जिसके लिए विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर/जीएसटी नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस महीन विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला में अवैध शराब के 2 मामलें पकड़े गए जिसमें 324 लीटर शराब जब्त की गई। गगरेट क्षेत्र के एक वार के स्टॉक व रिकॉर्ड की जांच भी की गई। यह बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपित व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। बार लाईसेंस उक्त आरोपित व्यक्ति के निकट रिश्तेदार के नाम पर है। बिना आबकारी परमिट के शराब बरामद की गईजिसके उपरांत शराब को मौके पर ही सील कर दिया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App