स्कूली छात्र कलाकारों ने जमाया रंग, पेश की हरियाणवी और गुजराती डांस की दमदार प्रस्तुतियां
अर्की के सरकारी-निजी स्कूलों के बाल कलाकारों ने लूटी वाहवाही
स्टाफ रिर्पोटर-अर्की
सायर मेले के तीसरे और अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। सबसे पहले लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की द्वारा हरियाणवी तथा गुजराती नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। इसके साथ ही शहीद कैप्टन विजयंत थापर रावमापा विद्यालय अर्की द्वारा एकल लोक गीत प्रस्तुत किया गया।
राजकीय प्राथमिक जलाणा के बच्चों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। रावमापा घनागुघाट के छात्रों द्वारा राजस्थानी और पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया गया। इसके साथ ही ब्लू स्टार सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने पंजाबी और हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन कर दिया। मदर प्राइड ंिकंडर गार्टन के नन्हें मुन्नों ने हरियाणवी व रीमिक्स डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। एसवीएम स्कूल के छात्रों ने सो जा कान्हा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों में भी मेले के अंतिम दिन स्थानीय लोगों की भीड़ देखी गई। मेले के दौरान अर्की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाल लगाया गया था। इस अवसर पर लोगों को एचआइवी से बचाव, हिमकेयर, आयुष्मान की जानकारी दी गई।