पालमपुर में आज ‘हिमाचल की आवाज’, ‘दिव्य हिमाचल ’ के लोकप्रिय इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल
कार्यक्रम में पालमपुर-कांगड़ा-मंडी-कुल्लू हमीरपुर-ऊना-इंदौरा-चंबा के होनहार देंगे सुरों का इम्तिहान
राकेश सूद— पालमपुर
पालमपुर का केएलबी डीएवी कालेज का ऐतिहासिक हरिकृष्ण हॉल ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लेाकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-सीजन आठ’ के दूसरे सेमीफाइनल को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सुरों के सरताज की उपाधि हासिल करने के लिए इस हाल में इस बार सेमीफाइनल का मुकाबला आसान नहीं होगा। सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए एक से बढक़र एक कलाप्रेमी पालमपुर पहुंच गए हैं। ुसरों की इस परीक्षा में ऑडिशन से चयनित लगभग 130 प्रतिभागी भाग लेंगे। सेमीफाइनल में बाजी मारने वाले प्रतिभागियों को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। बता दें कि रविवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पालमपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, इंदौरा व चंबा के ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑडिशन से चुने गए प्रतिभागी दमखम दिखाएंगे। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से ‘हिमाचल की आवाज’ का पहला सेमीफाइनल 14 सितंबर को सोलन में आयोजित किया गया था।
इसमें करसोग, शिमला, सोलन, नालागढ़, बिलासपुर व सिरमौर के प्रतिभागियों ने अपनी कला के खूब जौहर दिखाया था। रविवार सुबह दस बजे केएलबी कन्या महाविद्यालय के हरि कृष्ण हॉल में आर्केस्ट्रा की धुन पर गीत-संगीत की खूब महफिल जमेगी। सुरों के इस इम्तिहान में जो प्रतिभागी सफल होंगे, उन्हें फाइनल का टिकट मिलेगा। बताते चलें कि ‘हमाचल की आवाज सीजन-8’ इवेंट में गोयल मोटर्स मुख्य स्पांसर हैं, जबकि अरनी यूनिवर्सिटी की भी अहम भूमिका है। पालमपुर के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, अनुराधा पब्लिक स्कूल, प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, चांद पब्लिक स्कूल, जय होटल एंड रेस्तरां पालमपुर व विजयपथ एजुकेशन संस्थान स्पांसर की भूमिका निभा रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने इस इवेंट के माध्यम से छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगों को अपनी गायन कला का जादू दिखाने का बेहतरीन मौका दिया है। इसके अंतर्गत जूनियर ग्रुप में 16 साल की आयु तक के बच्चे शामिल किए गए हैं। वहीं, सीनियर ग्रुप में 17 साल से अधिक आयु वाले प्रतिभागी अपने टेलेंट को उजागर कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त फाइनल में सफल प्रतिभागियों को बॉलीवुड में एंट्री का मौका भी मिलेगा। (एचडीएम)