बीबीएन में बैंक-एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे
आईसीआईसीआई बैंक बद्दी में हुई लूट मामले में भी सुरक्षा व्यवस्था नाकाम, पुलिस की रात्रि गश्त पर भी उठे सवाल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बैंकिंग संस्थान व एटीएम बदमाशों के निशाने पर हैं, आईसीआईसीआई बैंक बद्दी के एटीएम से लाखों की लूट के मामले ने एक बार फिर एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। हालात यह है की औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे है, दरअसल न तो बैंक प्रबंधन इनकी सुरक्षा को लेकर संजीदा है न ही पुलिस नफरी की कमी से जुझ रहा प्रशासन हर एटीएम को सुरक्षा दे पा रहा है। बैंक प्रबंधन की लापरवाही की बदौलत एटीएम में जमा लाखों करोड़ों की नकदी शातिर बदमाशों के निशाने पर है। बद्दी के ताजातरीन घटनाक्रम में खुलासा हुआ है की एटीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड न ता मौके पर मौजूद था, न ही एटीएम में लगे अलार्म काम रहे थे। मसलन बैंक प्रबंधन की सुस्ती से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चहल-कदमी एक बार फिर इलाके में तेज हो गई है। बीबीएन में बैंकिंग के संस्थान हमेशा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हिट लिस्ट में रहे हैं।
बद्दी में एटीएम को लूटने के प्रयास की यह कोई पहली कोशिश नहीं है। इससे पहले भी दर्जन भर ऐसे मामले बीबीएन में हो चुके है जिनमें एटीएम को लुटा गया या फिर प्रयास हुए। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 100 के करीब एटीएम है, जिनमें से कुछेक पर ही सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं, बाकी की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हालांकि पुलिस जिला प्रशासन कई मर्तबा बैंक के प्रबंधन से बैठकें कर सुरक्षा इंतजामों को चुस्त दुरूस्त करने सहित सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की हिदायतें जारी करता रहा है लेकिन इसके बावजूद लापरवाह बैंक प्रबंधन इन तमाम हिदायतों की धज्जियां उडाने से गुरेज नहीं कर रहे। पुलिस के लिए ऐसे मामलों में सीसीटीवी ही मददगार साबित हुए है, मौजूदा मामले में भी पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज ही बदमाशों तक पहुंचने में मदद कर रही है। लेकिन इसमें कोई दो राय नही की बीबीएन में बेखौफ बदमाश चाकचौंबद सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों को धत्ता बताते हुए बेधडक़ फायरिंग व लूट की वारदात को अंजाम देने पर उतारू हैं। बद्दी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को काटकर लाखों उड़ाने का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन यह साबित हो गया है की पिछले मामलों से बैंक प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया।
कई बार बैंक प्रबंधन को जारी की हिदायतें
एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है, उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधनों को समय-समय पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर हिदायतें जारी की गई है बुधवार को भी बैंक प्रबंधनों को सुरक्षा इंतजामों को लेकर निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि बद्दी एटीएम मामले में भी सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन की कथित लापरवाही सामने आई है।
आपराधिक प्रवृति के लोगों की घुसपैठ बढ़ी
पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा की सरहदों से सटा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन आपराधिक प्रवृति के लोगों की घुसपैठ को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है, लेकिन पुलिस जिला प्रशासन ऐसी कोई कारगर योजना नहीं बना सका जिससे ऐसी घटनाओं पर पुरी तरह अंकुश लगाया जा सके। हिमाचल की औद्योगिक राजधानी के तौर पर उभरा बीबीएन क्षेत्र हमेशा से लुटेरो के निशाने पर रहा है। पुलिस अक्सर ऐसी घटनाए होने के बाद हरकत में जरूर आती है लेकिन पुलिस की सक्रियता कुछ दिनों तक रहती है।