विशेष

‘हिमाचल की आवाज-8’ के सेमीफाइनल आज से, प्रदेश भर में हुए हैं लोकप्रिय इवेंट के ऑडिशन

By: Sep 14th, 2023 12:06 am

सोलन के हिमानी होटल में करसोग-शिमला सोलन-नालागढ़-बिलासपुर-सिरमौर के प्रतिभागी छेड़ेंगे तराने

प्रदेश भर में हुए हैं ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट के ऑडिशन

केएलबी कालेज पालमपुर में 17 को कांगड़ा पालमपुर-मंडी-कुल्लू-हमीरपुर-ऊना-इंदौरा चंबा केे होनहारों की परख

मोहिनी सूद— सोलन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-आठ’ के सेमीफाइनल्स का भव्य आयोजन 14 से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा। सोलन के हिमानी होटल में पहला सेमीफाइनल 14 सितंबर को और कांगड़ा के पालमपुर केएलबी कालेज में दूसरा सेमीफाइनल 17 सितंबर को करवाया जाएगा। 14 सितंबर को सोलन में करसोग, शिमला, सोलन, नालागढ़, बिलासपुर व सिरमौर के ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑडिशन देने वाले प्रतिभागी सुरों की परीक्षा देंगे। वहीं, 17 सितंबर को पालमपुर केएलबी कालेज में कांगड़ा, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, इंदौरा व चंबा क्षेत्र के ऑनलाईन व ऑफलाइन ऑडिशन से चुने गए प्रतिभागी भाग ले पाएंगे। सेमीफाइनल के आधार पर फाइनलिस्ट के लिए चयनित होने वाले विजेता ग्रैंड फिनाले में धमाल मचाएंगे। ग्रैंड फिनाले में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार सहित कई ईनाम भी प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि ‘हिमाचल की आवाज सीजन-8’ के आयोजन में स्पांसर्ज गोयल मोट्र्स व अरनी यूनिवर्सिटी की अहम भूमिका है। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को नकद पुरस्कार संग दर्जनों ईनाम दिए जाएंगे।

छोटे से पहाड़ी प्रदेश में अनेकों प्रतिभाएं छिपी हैं, जिन्हें बेहतरीन मंच न मिलने के कारण आगे बढऩे का मौका नहीं मिल पाता है। ‘दिव्य हिमाचल’ इन प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें घर-द्वार पर बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। अब तक ‘हिमाचल की आवाज’ के सात सफल सीजन हो चुके हैं। प्रतिभागी सेमीफाइनल्स में चयनित सूची व ग्रैंड फिनाले के लिए दिव्य हिमाचल समाचार पत्र व टीवी सहित सोशल मीडिया पर ‘दिव्य हिमाचल’ का पेज फॉलो कर अधिक जानकारी ले सकते हैं। (एचडीएम)

दो ग्रुप में कंपीटीशन

‘हिमाचल की आवाज-2023’ के सेमीफाइनल्स दो ग्रुप में करवाए जाएंगे। इसमें जूनियर कैटेगिरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे शामिल हैं। वहीं सीनियर वर्ग में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागियों का कंपीटीशन होगा। वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रैंड फिनाले में चुने जाएंगे।