सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने घोषित किया बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
Sep 18th, 2023 8:05 pm
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने सोमवार को बीकॉम प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं अप्रैल-मई के महीनों में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में 2,552 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 404 विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा में वल्लभ कॉलेज मंडी की कशिश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं राजकीय कालेज डाडासीबा की छात्रा आरुशी ठाकुर द्वितीय स्थान हासिल किया तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा खुशी तीसरा स्थान प्राप्त किया। एसपीयू के प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एग्जाम पोर्टल जाकर अपनी आईडी के माध्यम से अपने परिणाम देख सकेंगे।