किराए को लेकर टैक्सी चालकों ने कर दी हड़ताल,एडीसी ने सुलझाया मामला

By: Sep 20th, 2023 12:17 am

अजय शर्मा-भरमौर
मणिमहेश यात्रा के बीच मंगलवार को किराए को लेकर टैक्सी चालकों और प्रशासन के बीच ठन गई। जिससे खफा टैक्सी चालकों ने हडताल कर अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया। जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर मौके पर पहुंचे और इस दौरान दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद टैक्सी चालकों ने हड़ताल खत्म कर दी। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम के बीच यात्रियों को भी भरमौर से भरमाणी माता मंदिर तक जाने के लिए कुछ समय तक वाहनों का इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में टेक्सी चालकों ने मणिमहेश न्यास एवं प्रशासन पर किराए को अचानक से कम करने का जुबानी फरमान जारी करने का आरोप लगाते हुए कुछ समय के लिए हड़ताल पर चले गए और अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया।

जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर मौके पर पहुंचे और टैक्सी चालकों के साथ बातचीत का दौर आरंभ हुआ। इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह भी मौजूद रहे। लिहाजा दोनों पक्षों में बातचीत के हडताल खत्म हुई। उधर, इस बावत टैक्सी यूनियन भरमौर श्याम ठाकुर का कहना था कि किराए को कम करने के प्रशासन के मौखिक आदेशों को लेकर चालकों ने विरोध जताया था और हड़ताल की थी। उन्होंने कहा कि उपमंडल में टैक्सी चालकों के लिए मणिमहेश यात्रा एक बड़ा सीजन आर्थिक लिहाज से रहता है। उन्होंने बताया कि एडीसी मौके पर आए थे और दोनों पक्षों में बातचीत के बाद हडताल खत्म कर दी।…(एचडीएम)

बिना परमिट सवारियां ढो रहीं गाडिय़ां
उधर, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन तंवर ने कहा कि कई सवारियां ढ़ोने में लगी गाडिय़ां बिना परमिट के हैं। जबकि मौके पर वाहन में परमिट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग होने के चलते श्रद्धालुओं के लिए यह खतरनाक साबित हो सकती है। जबकि तय की गई दरों से अधिक किराया वसूला जा रहा था और इसकी शिकायतें भी प्रशासन के समक्ष पहुंची हंै। वहीं दोनों साड़ा पार्किंग को प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा तक पार्किंग आबंटित करने के बाद भी उसमें गड़बड़ी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि टैक्सियों के लिए उन्होंने दोनों साड़ा पार्किंग में खड़े करने की व्यवस्था की है। इसी को लेकर प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश दिए गए थे। जहां तक किराया कम करने का आरोप है, यह बिल्कुल निराधार है।