नादौन में वार्ड-तीन के पानी में आया करंट
बारिश से गली में पानी होने से आवाजाही हुई प्रभावित
एन भारती-नादौन
शहर के वार्ड-तीन में राशन डिपो से पैट्रोल पंप की ओर जाने वाली गली में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। इतना ही नहीं यहां सडक़ किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के बेस में पानी भर जाने से पानी में करंट आ जाने से लोगों में दहशत फैल गई। पता चलते ही आसपास के लोगों ने विभाग को इसकी सूचना दी। लोगों में दहशत का कारण यह भी रहा क्योंकि इस गली में एक निजी स्कूल, एक सरकारी प्राथमिक स्कूल तथा राशन डिपो है। इस कारण इस मार्ग पर बच्चों व अध्यापकों सहित अन्य लोगों की भी आवाजाही रहती है। वहीं निर्माण कार्य के कारण लेबर चौक से बीडीओ कार्यालय तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर आवाजाही बंद होने के कारण भी अधिकतर लोग इस गली का प्रयोग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार मामले के बारे में शिकायत की गई की जा चुकी है, क्योंकि थोड़ी सी भी बरसात हो जाने से यहां काफी जल भराव हो जाता है। लोगों ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि समस्या के तुरंत समाधान के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी उतरने ही इस समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App