पक्के होंगे अनुबंध पूरा करने वाले, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी कर्मचारियों-अधिकारियों की सूची

By: Sep 17th, 2023 10:04 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

स्वास्थ्य विभाग में तैनात अनुबंध पर तैनात कर्मचारियों को दो साल का अनुबंधकाल पूरा करने पर नियमित किया जाएगा। इसी कड़़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 30 सितंबर तक अनुबंधकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सूची मांगी है। इससे पहले जहां दो साल का अनुबंधकाल पूरा करने वाले मेडिकल अफसरों की सूची मांगी गई थी, वहीं अब स्टाफ नर्सेज और मिडवाइफ समेत अन्य कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। इस संबध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निदेशक हैल्थ सेफ्टी एंड रेग्यूलेशन, मेडिकल कालेजों के प्रिंसीपल, जिलों के सीएमओ, मंदोधार, सोलन कंदवाड़ी और कांगड़ा के जेडएलओ और ट्रेनिंग सेंटर परिमहल को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सात दिनों के अंदर यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों के साथ परफोर्मा भी भेजा गया है।

इसी परफोर्मा के अनुसार सभी उन सभी कर्मचारियों की सूची भेजनी होगी, जो 30 सितंबर, 2023 तक दो साल का अनुबंधकाल पूरा करने वालेे हैं। यह जानकारी के एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य विभाग को भेजनी होगी। इसमें कर्मचारी व अधिकारी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, प्लेस ऑफ पोस्टिंग, दो साल पूरा होने की तिथि, अनुपस्थिति का समय अगर कोई हो तो, विभागीय व विजिलेंस केस तो पेंडिंग नहीं है। हासिल की गई छुट्टियों की जानकारी, वर्क एंड कंडक्ट, कार्यकारी मजिस्ट्रेट की ओर से हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र भी भेजना होगा।