परागपुर स्कूल के साइंस लैब भवन पर गिरा पेड़

By: Sep 20th, 2023 12:17 am

लंच टाइम के समय पेश आया हादसा, छात्रों-स्टाफ में मची अफरा-तफरी
स्टाफ रिपोर्टर – गरली
राजकीय बाल बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। यहां दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच टाइम के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक साइंस लैब भवन के ऊपर भारी-भरकम वटबृक्ष का पेड आ गिरा। गमनीत यह रही कि लंच टाइम के दौरान हुए इस हादसे के दौरान उपरोक्त साइंस लैब की भीतर कोई स्कूली बच्चा या अन्य स्टाफ मौजूद नही था, वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

हादसे में जहां उपरोक्त सरकारी इमारत के लैंटल के छजे टूट कर जमीन पर जा गिरे, तो वहीं दीवारों को भी भारी क्षति पहुंची है, जबकि वटबृक्ष का पेड़ गिरने से स्कूल भवन की चारदीवारी भी बुरी तरह टूट कर बिखर गई, जिससे लाखो रुपए का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। उपरोक्त स्कूल के एनएसएस प्रभारी सुभाष ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर लंच टाइम पर स्कूल के साथ सटा यह भारी भरकम वटबृक्ष का पेड़ अचानक साइंस लैब भवन के ऊपर गिर गया। पेड़ गिरने की जोरदार आवाज सुनकर बच्चे तो क्या यहां मौजूद स्टाफ चीखोपुकार से गूंजा उठा और इतना बड़ा पेड़ भवन पर गिरते देख हर कोई सहम उठा।