SC पहुंचा उदयनिधि की हेट स्पीच का मामला, 264 हस्तियों ने सीजेआई को पत्र लिख की दखल की मांग

By: Sep 6th, 2023 12:06 am

सनातन वाले बयान से नाराज 264 हस्तियों ने सीजेआई को पत्र लिख की दखल की मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। अब देश के ऊंचे पदों पर रह चुके और जाने माने प्रतिष्ठित नागरिकों ने सीजेआई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर उदयनिधि की ‘हेट स्पीच’ पर संज्ञान लेने की अपील की है। सीजेआई को लिखे गए इस पत्र पर 264 लोगों ने साइन किए हैं, जिनमें हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व राजदूत, पुलिस अधिकारी और अन्य कई जानीमानी हस्तियां शामिल हैं। सीजेआई को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान से सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को चोट लगी है और उनमें रोष है।

इस पत्र में शाहीन अब्दुल्ला बनाम भारत सरकार के केस का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने ही देश में बढ़ते हेट स्पीच के मामलों को लेकर नाराजगी जताई थी और सरकार व पुलिस प्रशासन से बिना औपचारिक शिकायतों का इंतजार किए स्वत: संज्ञान लेने का आदेश दिया था। पत्र में कहा गया कि आप सनातन धर्म के महत्ता से अच्छी तरह परिचित हैं। हमारे देश का संविधान अपने इच्छा से पूजा करने और ईश्वर को मानने की स्वतंत्रता देता है। हम लोग उदयनिधि के बयान से बेहद चिंतित हैं। इस तरह का बयान भारत की एक बड़ी आबादी को चोट पहुंचाने वाला है और संविधान के मूल सिद्धांत को भी ठेस पहुंचाता है। तमिलनाडु की सरकार ने स्टालिन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और उनके बयान का ही समर्थन करने लगी। इसमें आगे कहा गया कि जैसा कि राज्य की सरकार ने एक्शन लेने से इनकार कर दिया और कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की है।

वह कानून का मजाक बना रही है। इसलिए माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध है कि राज्य सरकार को इस मामले की जिम्मेदारी लेते हुए निर्णायक कदम उठाने के लिए आदेशित किया जाए। इस पत्र में को-ऑर्डिनेटर के तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एसएन ढींगरा और शिपिंग सेक्रेटरी रहे आईएएस अधिकारी गोपाल कृष्ण का नाम है। इसके अलावा 262 अन्य लोगों ने साइन किए हैं।

ऐसे पागल बहुत घूमते हैं

बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण ने कहा कि आजाद भारत में सबसे पहले सनातन पर तब हमला हुआ, जब मजहब के नाम पर देश बना और उसकी पूरी जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है। अगर सनातन की समझ होती तो अखंड भारत होता। बीजेपी सांसद ने उदयनिधि पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे पागल बहुत घूमते हैं, ऐसे कई पागल मिल जाएंगे, जिनको समझ नहीं है, जिनको सतयुग की समझ नहीं है, द्वापर के बारे में पता नहीं है, त्रेता के बारे में पता नहीं है, मनु के बारे में पता नहीं है, विक्रमादित्य के बारे में पता नहीं है, जब पता नहीं है तो वोट की राजनीति कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव बोले, हम उनका बयान देखे नहीं

पटना। उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनका बयान देखे नहीं हैं। वहीं, इंडिया नाम के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वोट फॉर इंडिया। आप काहे का डर है। इंडिया नाम से यह डरे हुए क्यों हैं? यह सब दिखता है कि नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं। अब तक प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, पासपोर्ट पर देखिएगा तो इंडिया का जिक्र है।

मैं भी सनातन धर्म से ताल्लुक रखता हूं

नई दिल्ली। उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भी सनातन धर्म से ताल्लुक रखता हूं। हमें दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। दूसरों के धर्म के बारे में बोलना गलत है।