मालरोड पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों ने रोका रास्ता
सडक़ पर बढ़ते अतिक्रमण से राहगीर परेशान, फूटपाथ पर दो पहिया वाहनों की लगी कतारंे, दुकानदारों ने भी सजाया सामान
निजी संवाददाता-सोलन
सोलन के मालरोड़ पर जहां अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इससे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि मालरोड के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। यही नहीं मालरोड़ पर राहगीरों की सु़विधा के लिए बनाया गया फुटपाथ का राहगीरों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कहीं फुटपाथ पर सजा सामान और दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। जिसके कारण राहगीरों को फुटपाथ को छोड़ सडक़ पर चलने को मजबूर हो रहे है, जिसके किसी हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
यहीं आलम सोलन के अप्प्र बाजार की है। वहां पर भी कारोबारियों ने दुकानों के अंदर का सामान बाहर लगा रखा है। जोकि स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए आने वाले लोगों के लिए किसी बड़ी परेशानी से कम नही है। लोगों को चलने के लिए बड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। लेकिन समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। हांलाकि बीच-बीच में अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई तो की जाती है। लेकिन कार्रवाई के बाद हाल पहले जैसा ही बन जाता है। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही हाल गंज बाजार, लक्कड़ बाजार का भी है। उधर, नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव गौड़ा ने बताया कि अतिक्रमण करने वालो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं रोज 10 से 8 बजे तक नगर निगम की टीम की गश्त कर रही है। अक्रिमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App