डाडासीबा से ढलियारा रोड पर चार घंटे थमीं गाडिय़ां

By: Sep 20th, 2023 12:17 am

मूसलाधार बारिश से सडक़ पर ल्हासे होने से पेश आई दिक्कतें, पैदल स्कूल पहुंचे बच्चे

रक्षपाल शर्मा – गरली
उपमंडल देहरा के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। आसमानी कहर ने जहां कई जगहों पर गोशालाओं व रिहायाशी मकानों को भारी क्षति पहुंची है, तो वहीं सडक़ों पर जगह-जगह ल्हासे गिरने पर रोड बंद रहे बठरा-जौड़बड़ रोड पर ल्हासे गिरने से वाहन चालकों परेशान होना पड़ा, तो वहीं लगातार हो रही बारिश से डाडासीबा से ढलियारा मार्ग पर भी जहां जगह-जगह सडक़ों पर ल्हासे गिरने व आरा चौक के करीब कुरैड़ खड्ड में पानी आने से सडक़ पर मलबा आने से करीब चार घंटे तक सडक़ के दोनों ओर गाडिय़ों के पहिए जाम रहे।

हालांकि इस दौरान लोक निर्माण विभाग ने इस परेशानी से निपटने के लिए जेसीबी गाडिय़ां लगाकर वाहन चालकों व गाडिय़ों में फंसे लोगों को राहत दिलाई। इसके अलावा डाडासीबा से तलबाडा़ सडक़ मार्ग पर सेरी में सडक़ पर ल्हासा गिरने से सडक़ लगभग दो घंटे बंद रही। इस दौरान लोग व स्कूली बच्चे पैदल व किसी अन्य सहायता से अपने गंतव्यों तक पहुंचे, वहीं इस सडक़ को जेसीबी की मदद से खोला गया व आवाजाही बहाल की गई। उधर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डाडासीबा राजन कौशल ने कहा कि डाडासीबा से ढलियारा मार्ग व डाडासीबा से तलवाड़ा सडक़ को खोल दिया गया है व बाकी संपर्क मार्गों को भी खोला जा रहा है। एचडीएम