50MP कैमरा के साथ Vivo Y17s लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Sep 18th, 2023 1:10 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मात कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y17s लांच कर दिया है। कंपनी का Y सीरीज में यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो 50MP रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। हालांकि अभी इस फोन को सिंगापुर में लांच किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लांच कर देगी। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 12 हजार रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन में खरीद सकते हैं। यह एक 4जी स्मार्टफोन है।

Vivo Y17s के फीचर की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में IPS LCD पैनल दिया गया है जिसमें 60Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा 2MP का बोके लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y17s में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रोयड 13 अधारित FunTouch OS 13 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15 W का फास्ट चार्जर मिलता है।