टुल्लू पंप लगाकर घरों से निकाला पानी, विधायक चैतन्य शर्मा ने शिमला से कंट्रोल किया आपदा प्रबंधन
पीडि़त परिवारों को पहुंचाया राशन
स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। खड्डों के रौद्र रूप से त्राहि-त्राहि मची हुई था, लेकिन विधानसभा कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए शिमला में मौजूद विधायक चैतन्य शर्मा ने आपदा प्रबंधन का कुशल परिचय दिया। जिसका जीता जागता प्रमाण चैतन्य शर्मा ने डीसी ऊना से बात करके सुबह आठ बजे ही सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों एवं कालेजों में छुट्टी करवा दी जिससे विद्यार्थी घरों में ही सुरक्षित रहे अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। जबकि चैतन्य शर्मा ने एसडीएम शशिपाल की अगवाई में लोनिवि, जलशक्ति विभाग एवं बिजली बोर्ड को अलर्ट पर रखकर सभी बारिश से प्रभावित सडक़ों एवं गांवों को एक-एक जेसीबी रवाना कर दी।
साथ ही अपनी स्वयंसेवी संस्था वाईएसपी के कार्यकर्ता भेजकर राहत बचाब कार्य शुरू करवाया जिससे 90 प्रतिशत अवरुद्ध मार्गों को खोल दिया। जबकि अधिकतर स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि बणे दी हट्टी में स्कूल एवं घरों में पानी घुसने जहां टुल्लू पंप लगवाकर पानी बाहर निकाला गया। वहीं पीडि़त परिवारों को राशन भी प्रदान किया गया। इसके इलावा अंदौरा में एक ट्रैक्टर चालक का रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन एकजुट होकर आपदा प्रबंधन में जुटा हुआ है। लोग भयभीत न हो, अपितु मुसीबत में फंसने में तुरंत उनकी हेल्पलाइन पर सूचित करें।