Asian Games: यशस्वी जायसवाल का यश और रिंकू सिंह का कहर, भारत ने 23 रन से पटका नेपाल

By: Oct 3rd, 2023 10:40 am

होगझोउ। एशियन गेम्स में भारत ने मंगलवार को नेपाल क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में 23 रन से हरा दिया। 202 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 49 गेंदों में 100 रन और रिंकू सिंह की 15 गेंदों में 37 रन की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाते हुए नेपाल को 202 रन का लक्ष्य दिया।

भारत का पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित कुमार को कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद तिलक वर्मा 10 गेंदों में दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए मैदान पर शिवम दुबे ने तेजी से रन बटोरे, हालांकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ऐरी की गेंद पर बोहरा को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 150 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन पहुंचा। शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 31 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।