पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन खत्म, 598 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ट्रैक और टोल प्लाजा खाली किए
जल्द ही सिक्योरिटी चेक के बाद शुरू होंगी सेवाएं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब में फसलों का मुआवजा तथा एमएसपी और कर्ज माफी के मुद्दे पर पिछले तीन दिन से चल रहा किसानों का रेल रोको आंदोलन शनिवार की शाम समाप्त हो गया। किसानों ने रेलवे ट्रैक व टोल प्लाजा खाली कर दिए हैं। अब प्रदेश में रविवार तक रेल यातायात सामान्य होने की उम्मीद है। किसाओं के धरने के कारण ठप पड़ी रेलवे सेवाओं को जल्द ही सिक्योरिटी चेक के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने सबसे पहले ट्रेन संख्या 12412 अमृतसर- चंडीगढ़ को रवाना करने की घोषणा की है। पंजाब के 19 किसान संगठन पिछले तीन दिनों से पंजाब में 21 स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर कब्जा करके बैठे हुए थे। शुक्रवार को किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक के साथ-साथ टोल प्लाजा पर भी धरना शुरू कर दिया था।
शनिवार को किसानों व मजदूरों के इस धरने में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। शाम को किसानों का आंदोलन समाप्त होने के बाद उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने सबसे पहले ट्रेन संख्या 12412 अमृतसर- चंडीगढ़ को रवाना करने की घोषणा की है। रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार इस प्रोटेस्ट के कारण कुल 598 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें से 376 ट्रेनों को रद्द किया गया। रेल रोको आंदोलन से 581 यात्री गाडिय़ां और 17 माल गाडिय़ां प्रभावित हुईं। शनिवार को किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद रेलवे द्वारा जहां रेल की पटरियों की सुरक्षा जांच की जा रही है वहीं टोल प्लाजा से किसानों के हटने के बावजूद एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात करके वाहनों को निकाला जा रहा है। इस बीच किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अगली रणनीति का ऐलान करके इससे भी अधिक मजबूती के साथ आंदोलन करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App