वीकेंड पर सैलानियों की चहल-पहल से हिमाचल प्रदेश गुलजार; होटल कारोबारियों के चहेरों पर खुशी

By: Oct 1st, 2023 12:08 am

शिमला-कसौली-चायल-धर्मशाला-डलहौजी-मनाली में पर्यटकों की बाढ़, होटल कारोबारियों के चहेरों पर खुशी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकडऩा शुरू कर दी है। इस वीकेंड पर शनिवार को प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हुए। शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से बढ़ी संख्या में पर्यटकों ने प्रदेश का रुख किया। होटल कारोबारियों की माने तो इस वीकेंड पर शिमला में 50 प्रतिशत, कसौली में 80 व मनाली में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

कुल्लू-मनाली में भी अब सडक़ें बहाल होने के बाद पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। पिछले सप्ताह की बात करें तो कुल्लू मनाली में पर्यटक कारोबार नाम मात्र ही था, लेकिन गत दिनों वोल्वो का सफल ट्रायल होने के बाद अब पर्यटकों की लग्जरी बसें भी मनाली पहुुंचने लगी है। पहली अक्तूबर से कुल्लू से अमृतसर के बीच हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब प्रदेश के अधिकतर हाई-वे यातायात के लिए बहाल हो चुके है। कालका-शिमला रेलवे लाइन पर आगामी दिनों में ट्रेन भी शिमला तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा हवाई उड़ानें भी अब नियमित चल रही है।

वीकेंड पर बढऩे लगे सैलानी

होटल संघ शिमला के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में 50 प्रतिशत के आसपास ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। होटलों में एडवांस बुकिंग भी बढ़ी है। होटल संघ कसौली के अध्यक्ष राजेंंद्र चोपड़ा का कहना है कि कसौली के होटलों में वीकेंड पर 80 प्रतिशत के करीब ऑक्यूपेंसी रही।

मनाली पहुंची 50 टूरिस्ट बसें

पर्यटन नगरी मनाली में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। शनिवार को 50 से अधिक पर्यटकों की बसें मनाली और कुल्लू पहुंची है। मनाली के होटल कारोबारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस बार होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। इस सप्ताहांत पर 50 प्रतिशत कमरे अभी से बुक हो गए है।

एडवांस बुकिंग पर ऑफर

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारियों द्वारा एडवांस बुकिंग पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे है। पर्यटन विकास निगम के होटलों के किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा निजी होटल भी अपने स्तर पर पर्यटकों को होटलों के किराए में छूट प्रदान कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App