आज से टीवी पर मिस हिमाचल फाइनलिस्ट ईशा शर्मा, साढ़े सात बजे प्रसारित होगा धारावाहिक

By: Oct 25th, 2023 3:04 pm

दिव्य हिमाचल टीम – चंबा, धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2016 की फाइनलिस्ट ईशा शर्मा सोनी सब टीवी के पश्मीना धारावाहिक में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। यह धारावाहिक बुधवार शाम साढ़े सात बजे यानी आसे सोनी सब टीवी पर प्रसारित होगा। पश्मीना धारावाहिक की शूटिंग कश्मीर में हुई है, जिसमें निशांत मलकानी, कनिका कपूर, हितेश तेजवानी, गौरी प्रधान व वीना बनर्जी जैसे कलाकारों के साथ ईशा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।

चंबा के सिंहुता कस्बे की निवासी ईशा शर्मा के पिता रोशन लाल पेशे से कारोबारी हैं। ईशा शर्मा की माता स्व. रक्षेश्वरी देवी सरकारी अध्यापिका थीं। ईशा को बचपन से ही अदाकारी का शौक था। मिस हिमाचल ने ईशा शर्मा को प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतरीन मंच दिया। मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट रहने के बाद ईशा शर्मा ने पालीवुड का रूख किया। जहां ईशा ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक शिवजोत सिंह, सिद्ध मूसेवाला, सुरजीत भुल्लर, गुरनाम भुल्लर, आर नेत व कुलविंद्र बिल्ला के साथ बतौर मॉडल काम किया। इशा शर्मा का कहना है कि जिंदगी में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत ही मूल मंत्र है। वह पश्मीना धारावाहिक की टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।