हमीरपुर में रहेगा राज्य चयन आयोग; नोटिफिकेशन जारी, आईएएस प्रुथी चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त
स्टाफिंग पैटर्न और प्रशासनिक ढांचा अलग से नोटिफाई होगा
राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला
हिमाचल सरकार ने राज्य चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार राज्य चयन आयोग का मुख्यालय हमीरपुर में ही रहेगा। इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग भी हमीरपुर में ही था, जिसे पेपर लीक के बाद भंग कर दिया गया था। इस अधिसूचना में कहा गया है कि नए आयोग का ढांचा, स्टाफिंग पैटर्न, बजट और भर्ती प्रक्रिया इत्यादि अलग से नोटिफाई की जाएगी। राज्य सरकार ने इस आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 162 और अनुच्छेद 309 के प्रोविजो में दी गई शक्तियों के अनुसार किया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी और मानव हस्तक्षेप रहित करने के लिए आईटी के बेहतर टूल्स का इस्तेमाल करके नया आयोग काम करेगा। लोगों का भरोसा लौटाने में भी इससे मदद मिलेगी। भर्ती परीक्षा में देरी को रोकना और कार्य क्षमता बढ़ाना भी मकसद होगा। यह आयोग ग्रुप सी की भर्तियां करेगा।
इस नोटिफिकेशन के साथ ही एक अन्य आदेश में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी और हिमुडा के सीईओ डा. राजकृष्ण प्रुथी को राज्य चयन आयोग का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है। आयोग के गठन को लेकर अगली प्रक्रिया चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पूरी करेंगे। इधर, राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा इस आयोग के गठन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पेपर लीक के बाद पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट नहीं आ रहे और नई भर्तियों की प्रक्रिया भी लोक सेवा आयोग से धीमी चाल से चल रही हैं। अब मुख्य प्रशासक की नियुक्ति के बाद राज्य चयन आयोग को कर्मचारियों के पद दिए जाएंगे, जिन्हें पहले भरना होगा। ये बाकी विभागों से भी लिए जा सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा इंतजार दीपक सानन कमेटी की अंतिम रिपोर्ट का है, जो अक्तूबर महीने में आएगी। इस रिपोर्ट में दी जाने वाली सिफारिश के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया नोटिफाई की जाएगी। यदि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट करना है, तो उसके लिए एजेंसी कौन सी होगी? यह भी मुख्य प्रशासक ही प्रक्रिया शुरू करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App