सरकार बनते की बजट का रोना शुरू; केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का तंज; पैसे नहीं थे, तो क्यों बनाई सरकार
कार्यालय संवाददाता-मैहतपुर-बसदेहड़ा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार एक ही राग अलापती है कि उसके पास विकास व अन्य कार्यक्रमों के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार के पास पैसे ही नहीं है, तो उन्होंने सरकार बनाई ही क्यों थी। अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ट्रक आपरेटर सोसायटी मैहतपुर द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि ऊना जिला को इंडियन ऑयल का डिपो, जीतपुर बेडी में एथनॉल का प्लांट लगवाना, वंदे भारत ट्रेन चलाना, पीजीआई सेटेलाइट केंद्र, ये केंद्र सरकार से ऊना जिला को नायाब तोहफे दिए है। भारत को विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाएगा।
बॉटलिंग प्लांट रायपुर सहोडां में ट्रक ऑपरेटर की गाडिय़ों को माल ढुलाई के लिए अति शीघ्र ही पुन: बहाल किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सती जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी, अनु ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, स्थानीय पार्षद अन्य ट्रक ऑपरेटर सोसायटीज की ओर से आए हुए प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत
ट्रक ऑपरेटरों द्वारा शनिवार को मैहतपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का फूल मालाएं पहनाकर बैंड बाजा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ट्रक ऑपरेटर सोसायटी के प्रधान अविनाश मेनन ने ट्रक ऑपरेटरों की ओर से केंद्रीय मंत्री का बॉटलिंग प्लांट में रसोई गैस की ढुलाई के लिए ट्रकों को पुन: रोजगार दिलवाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व विधायक सतपाल सत्ती का आभार व्यक्त किया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App